काशीपुर, अगस्त 25 -- जसपुर, संवाददाता। सिविल जज ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उससे दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। सोमवार को फैज़ ए आम इंटर कॉलेज पहुंचीं सिविल जज जहांआरा अंसारी का प्रधानाचार्य रईस अहमद एवं कमेटी सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। सिविल जज ने छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी तथा इससे दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे की शुरुआत बीड़ी एवं सिगरेट से होती है। किसी के भी बहकावे और लालच में न आकर इनसे दूर रहना है। अधिक नशे के सेवन से मृत्यु तक हो जाती है। यहां राजवीर सिंह, अजहरुद्दीन, प्रदीप कुमार, संदीप शर्मा, बीएस गौतम, मुनेश, लता, संगीता रानी, सोनू कुमार, आदेश कुमार, जाहिद हुसैन शबनम, अंजुम, शमशेर अहमद, शाहनवाज, डा.आजाद, आरि...