भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बाढ़ राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे विभिन्न राहत कार्यों की जानकारी दी। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल 59 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं। जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 111 नावों का संचालन किया जा रहा है। अब तक 3,705 परिवारों को पॉलिथीन शीट्स वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों और तटबंधों की मौजूदा स्थिति की जानकारी भी दी। अधीक्षण अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंड, ने बताया कि जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन सभी तटबंध अभी सुरक्षित हैं।...