दरभंगा, जुलाई 20 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को लेकर सतर्कता और सुनियोजित रूप से तटबंधों पर गश्ती कार्य, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य कारगर व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में अभियंताओं ने बताया कि उनके तटबंध वर्तमान में सुरक्षित है। बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत करेह नदी पर बने सिरनिया-फुहिया तटबंध में रेनकट हुआ था, जिसकी मरम्मति करा ली गई है। डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंता को तटबंध की लगातार दिन-रात निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिये। बताया गया कि वर्तमान में जिले की सभी नदियों का जलस्तर सामान्य है। डीएम ने कहा कि जुलाई माह के अंत एवं अगस्त माह के आरंभ में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए सभी तटबंधों पर सतत निगरानी जरूरी है। एकमी-सिरनिया तटबंध पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने एवं तट...