पटना, मई 27 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि बाढ़ के पहले सारी तैयारी पूरी कर ली जाए ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी का कोई विकल्प नहीं है। यदि सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें, तो लगभग 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान पहले ही हो जाएगा। ऐसे में ऐसा कोई भी तटबंध का हिस्सा न छूटे, जहां वरिष्ठ अधिकारी का निरीक्षण न हुआ हो। साथ ही सभी स्थलों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित की जाए। वे मंगलवार को बाढ़ प्रक्षेत्र से संबंधित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तटबंधों के आसपास स्थित जर्जर पुल और पुलियों की भी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता करने वाले संवेदकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रधान सच...