जहानाबाद, मई 26 -- सिंचाई योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं योजना बनाकर वाणावर में रोपवे निर्माण के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बुनियादी संरचानाओं से जुड़े विकास कार्यों को गति देने के लिए हर जरूरी उपाय करने होंगे। डीएम अलंकृता पांडे ने तकनीकी समन्वय समिति की सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, विद्युत, भवन प्रमंडल, बुडको, ब्रेंडा, भवन निर्माण निगम, एनएच 110 व 83, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति, भूमि उपलब्धता एवं अन्य समसामयिक पहलुओं की गहन समीक्षा की। बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल ने जानकारी दी कि गांधी मैदान के पास स्थित बैडमिंटन इंडोर स...