भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएलएनएमसीएच) में सभी तरह के डॉक्टरों को चेहरा दिखाकर हाजिरी बनानी पड़ेगी। अस्पताल आने के बाद ही हाजिरी बनेगी। यह हाजिरी लोकेशन बेस्ड होगी। यह आधार बेस्ड एप है। हालांकि पहले से प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर इस व्यवस्था से हाजिरी बनाते थे। अब सभी मेडिकल ऑफिसर, सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट भी शामिल होंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि अब नई व्यवस्था के तहत ही हाजिरी बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...