लखनऊ, जुलाई 25 -- -मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश -रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरणों का कराया जाये त्वरित निस्तारण लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारु, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी पूरी परीक्षा प्रक्रिया और सभी आवश्यक व्यस्थाएं अपनी व्यक्तिगत निगरानी में सुनिश्चित कराएं। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा...