हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोहरे के दौरान दूरी तय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोहरा होने पर रोडवेज बसों को रास्ते में रोका जाएगा। कोहरे के दौरान रोडवेज बसों को रास्ते में पड़ने वाले रोडवेज बसस्टैंड पर रोका जाएगा। कोहरा कम होने के बाद चालक द्वारा बस का संचालन किया जाएगा। निगम स्तर से दुर्घअनाओं को कम करने का निर्णय लिया गया। हाथरस डिपो में वर्तमान में 90 बसें हैं। सर्दी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन सतर्क हो गया है। सर्दी की शुरुआत के साथ सुबह व शाम में हल्का कोहरा छा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन ने कोहरे में चालकों को सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए हैं। डिपो के आला अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिया है कि रात्रि में अधिक कोहरा होने पर बस को निकट के बसस्टैंड ...