बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- सभी डाकघरों में मेगा ड्राइव शुरू, 35 ने कराया बीमा लोगों को जोड़ा जा रहा डाक जीवन बीमा से कम प्रीमियम अधिक बोनस लक्ष्य के साथ डाकविभाग दे रहा सेवा फोटो : मेगा ड्राइव : बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में बुधवार को मेगा ड्राइव में डाक जीवन बीमा की जानकारी लेते ग्राहक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा मंडल की सभी डाकघरों में बुधवार से मेगा ड्राइव शुरू हो गया। पहले दिन 35 ग्राहकों ने डाक जीवन बीमा (पीएलआई) कराया। मेगा ड्राइव के दौरान लोगों को डाक जीवन बीमा से जोड़ा जाएगा। कम प्रीमियम अधिक बोनस लक्ष्य के साथ डाकविभाग यह सेवा सभी ग्राहकों व आमजनों तक पहुंचा रहा है। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि कम प्रीमियम अधिक बोनस सिर्फ डाक विभाग ही दे रहा है। अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इस बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें बेहतर प्रद...