रामगढ़, अक्टूबर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना में 19 अक्टूबर से कामगारों को संडे ड्यूटी मिलना चालू हो गया है। लेकिन इसका श्रेय सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों को जाता है। उक्त जानकारी रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने परियोजना के पिट ऑफिस में बैठक कर साझा जानकारी देते हुए कहा। मौके पर उपस्थित युकोवयू के क्षेत्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू, सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष जेपी राणा, जेपी झा, कौशलेंद्र कुमार, एजेकेएसएस के राजकुमार साव आदि लोगों ने कहा कि परियोजना में साढ़े तीन माह पहले लगातार बारिश के कारण संडे ड्यूटी बंद कर दिया गया था। बारिश थमने के बाद सभी ट्रेड यूनियन के लोग अपने अपने स्तर से क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता कर संडे ड्यूटी देने को कहा। जीएम सत्यजीत कुमा...