भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर आयुक्त ने सफाई को लेकर सभी जोन प्रभारियों के साथ बातचीत की। जिसमें जारी की गई नई सफाई व्यवस्था को लेकर आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। जोनल प्रभारियों ने सफाईकर्मियों की अनुपस्थिति के औसत के बारे में बताया कि सभी तीन जोन को मिलाकर प्रतिदिन 100 के आसपास सफाईकर्मी अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे में नगर आयुक्त ने अनुबंध पर कुछ सफाईकर्मियों को रखने को लेकर जल्द निर्णय लेने की बात कही। नगर आयुक्त ने यह भी कहा है कि हर जोन में अतिरिक्त सफाईकर्मियों को रिजर्व में रखा जाएगा। जो कि किसी भी सफाईकर्मी के अनुपस्थित रहने पर उनके द्वारा काम लिया जाएगा। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि जल्द ही अनुप...