प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। प्रदेश के सभी 534 राजकीय इंटर कॉलेजों और 440 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में दो-दो स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी। छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए विषय की बेहतर समझ बनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में कुछ स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक या दो स्मार्ट क्लास स्थापित की गई है। अब सभी इंटर कॉलेजों में दो-दो क्लास लगाई जाएंगी। जिन स्कूलों में पहले से एक स्मार्ट क्लास है वहां एक और क्लास लगेगी। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट अलंकार की कार्ययोजना में इसे शामिल किया जा रहा है। इसके लिए पहले सभी इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास की रिपोर्ट मंगाएंगे और उसके बाद आव...