पटना, दिसम्बर 12 -- हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 20 सितंबर से सभी जिलों में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। पहले चरण में चार जिला बक्सर, अरवल, भोजपुर और कैमूर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। हर दिन एक जिला में 20 सितंबर से कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को डॉ. अनिल कुमार ने 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पार्टी के संगठनात्मक मजबूती के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विमर्श किया गया। पार्टी द्वारा गठित चार सदस्यीय विशेष कमेटी में कमाल परवेज़,अनिल रजक,गिरधारी सिंह अनूप कुमार शामिल किए गए है। चार सदस्यीय कमेटी पहले चरण में सीतामढ़ी, रोहतास और कटिहार का दौरा कर संगठन के वस्तु स्थिति की जायजा लेगी...