पटना, जून 25 -- राज्य के 35 जिलों में जिला रोगी कल्याण समिति का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को समिति के शासी निकाय के गठन के लिए नामित सदस्यों की सूची भेज दी है। विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही समिति का गठन करें। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को ट्वीट कर सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। हर समिति में विभाग की ओर से आठ-आठ सदस्य नामित किये गये हैं। मालूम हो कि राज्य के 35 जिलों में सदर अस्पताल संचालित हैं। इन जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाता है। जिले के सिविल सर्जन इस समिति के सचिव होते हैं। जिला रोगी कल्याण समिति अस्पताल के प्रबंधन और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कार्य करता है। साथ ही समिति अस्पतालों के लिए एक शासी निकाय...