लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रांतीय बैठक में रविवार को संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामनरायन साहू ने महासभा के सभी जिलाध्यक्षों से मां कर्मा देवी की प्रतिमा लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष अपने जिलों में प्रशासन को पत्र लिखकर मुख्यालयों पर प्रतिमा लगाए जाने की मांग करें। इस मौके पर महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रमाशंकर साहू ने कहा कि सभी तेली बाहुल्य 47 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी बनाकर, बूथ स्तर के कार्यकर्ता तैयार किये जा रहे हैं। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष आनंद नारायण साहू, संपूर्णानंद गुप्ता, मुकेश साहू, मोहनलाल गुप्ता, राजेश साहू, अर्चना साहू, डॉ आशा गुप्ता, विद्यावती राठौर, विन्देश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू समेत तमाम जिलों के पदाधिकारी मौज...