मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- एक्सक्लूसिव - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिया निर्देश - प्रदेश के सभी जिलों से पटना लैब में भेजे जाएंगे सैंपल मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय मध्य प्रदेश में कफ सीरप से बच्चों की मौत होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश के सभी जिलों में कफ सीरप की जांच के आदेश दिये हैं। आदेश के बाद मुजफ्फरपुर सहित बिहार के सभी जिलों में कफ सीरप के सैंपल लिये जा रहे हैं। जांच की जिम्मेदारी औषधि नियंत्रण विभाग को दी गई है। औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले से कफ सरीप के आठ सैंपल लिये गये हैं। इन सैंपलों को विभाग के लैब में जांच के लिए पटना भेजा जायेगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि कफ सरीज मरीजों के लिए सुरक्षित है या नहीं। देखी जायेगी पॉलीथिन ग्लाइकोल की मात्...