कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के सभी जिलों में पुस्तकालयों को सुदृढ़ किया जाए, उनमें मूलभूत सुविधाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें, समाचार पत्र तथा महापुरुषों की जीवनी से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाए। यह निर्देश सोमवार को रांची में हुई विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की बैठक में समिति की सभापति व कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने दिए। बैठक में विधायक आलोक कुमार सोरेन, जयराम महतो, सुदीप गुड़िया सहित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. यादव ने बताया कि जिलों में पुस्तकालय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, जिसमें अब स्थानीय जनप्रतिनिधि और शिक्षाविदों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने 'पुस्तक दान महा कल्याण अभियान की तर्ज पर आमजन से पुस्तक दान की अपील करने की बात कही ताकि पुस्तकालय और अ...