लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सभी जिलों में पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सहायता प्राप्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (एडिप) में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के लिए 37.40 करोड़ रुपये और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट है। मंत्री ने अर्जुन पोर्टल पर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लाभार्थियों की सूची का सटीक और अद्यतन विवरण तैयार करने पर जोर दिया है। उन्होंने डुप्लीकेसी रोकने और वितरण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए पोर्टल की जानकारी को नियमित रूप से अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...