रांची, फरवरी 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा तोहफा मिला है। खासकर राज्य के कैंसर व अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए कई स्तरों पर राहत दी गई है। बजट में देश के सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की घोषणा की गयी है। इसके तहत राज्य के सभी 24 जिलों में डे केयर कैंसर केंद्र खोले जाएंगे और मेडिकल कॉलेजों में यूजी और पीजी की सीटें बढ़ेंगी। वित्त मंत्री ने कहा है कि सभी डे केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना अगले तीन सालों में की जाएगी। इनमें से 200 केंद्र वर्ष 2025-26 में खोले जाएंगे। बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा फिलहाल रिम्स, रांची में कैंसर डे केयर संचालित हैं। सभी जिलों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित होने के बाद कैं...