पटना, नवम्बर 25 -- उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में औद्योगिक और नवाचार केंद्र बनेंगे। इससे युवाओं को रोजगार, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। इससे बिहार को एक आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। वे मंगलवार को विभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि बिहार को भारत का अग्रणी औद्योगिक एवं नवाचार केंद्र बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम करेगी। युवाओं को रोजगार दिलाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने में उद्योग विभाग की प्रमुख भूमिका है। विभाग की मौजूदा योजनाओं को गति देते हुए उन्हें और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही राज्य को निवेश, उद्योग और नवाचार का हब बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके पहले मंत्री के पदभार ग...