लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे विशेष रोजगार अभियान की समीक्षा की गई। अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगों को रोजगार दिलाया जाए। सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को इसका जिम्मा दिया गया है। बीते छह अगस्त से चल रहा यह विशेष अभियान 13 अगस्त तक चलाया जाएगा। उन्होंने इंडस्ट्री ट्रेनिंग पार्टनर के लंबित प्रस्तावों की भी समीक्षा की। लंबित प्रस्तावों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। पात्र संस्थाओं के प्रस्ताव स्वीकृत कर जल्द कौशल प्रशिक्षण शुरू करने के आदेश दिए। ऐसे युवा जिनकी सफलता की कहानियां प्रेरणादायी हैं, उन्हें चिह्नित कर मुख्यालय को उनका ब्योरा भेजें। जिससे दूसरे छात्रों को भी इससे प्र...