जमशेदपुर, अगस्त 21 -- राज्य कर्मियों के लिए पहली मार्च 2025 से प्रभावी चिकित्सा बीमा योजना लागू है। राज्य के सभी कर्मियों से मार्च 25 के वेतन से पांच सौ रुपए प्रति माह चिकित्सा बीमा के नाम पर कटौती भी की जा रही है। चयनित बीमा कंपनी टाटा एआईजी द्वारा संबंधित कर्मियों के नाम से हेल्थ कार्ड बनाकर राज्य के चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा झारखंड के सभी जिला पदाधिकारी के माध्यम से हेल्थ कार्ड सभी विभागों के कार्यरत एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों में बंटवाया जा रहा है। रांची, पूर्वी सिंहभूम सहित कई जिला के कर्मचारी हेल्थ कार्ड के माध्यम से चिकित्सा बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं। परन्तु सरायकेला-खरसावां जिला के कर्मचारी एवं सेवा निवृत्त कर्मचारी अभी तक इस लाभ से वंचित हैं। जबकि माह मार्च 2025 से उनके वेतन से इस मद में...