अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। मथुरा, अयोध्या एवं वाराणसी के परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्राइविंग ट्रेनिग एण्ड टेस्टिंग इण्टीट्यूट (डीटीटीआई) में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर परिवहन आयुक्त ने शासन की योजनाओं को क्रियान्यवित करने के लिए प्रेरित किया और डीटीटीआई का निरीक्षण करके ड्राइविंग टेस्ट आटोमेटेड टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट लेने और डीएल जारी करने की प्रक्रिया से रूबरू हुईं। बुधवार को परिवहन आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शासन द्वारा वाहन चालकों के प्रशिक्षण एवं दक्ष चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए डीटीटीआई स्थापित किए गए हैं। उसमें अयोध्या डीटीटीआई भी शमिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिले मे...