देहरादून, मई 27 -- देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जिलों को अगले दस सालों का ब्लू प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए। मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातों पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लिए विकसित गांव, विकसित शहर और विकसित जिले की तर्ज पर काम किए जाने की जरूरत है। इसके लिए अगले दस सालों का प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी एक स्थान को चिह्नित कर वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना जाएगा। बैठक के दौरान सभी जनपदों के डीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बैठक के दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार से कोविड संक्रमण को रोकने के लिए र...