पटना, मार्च 7 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कैंसर रोग की रोकथाम और उपचार के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था की है। राज्य के छह जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर है। बायोप्सी के माध्यम से कैंसर रोग की पहचान के लिए सभी जिला अस्पतालों में जांच होती है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को विधानसभा में अरुण शंकर प्रसाद और अन्य के ध्यानाकर्षण पर सरकार का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से चिकित्सा अनुदान राशि भी दी जाती है। कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी की सुविधाएं आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स पटना तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में उपलब्ध है। विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सि...