हरिद्वार, फरवरी 25 -- पतंजलि विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक में साध्वी देवप्रिया ने कहा कि अभ्युदय ऐसा मंच है, जहां छात्र अपने कौशल, सृजनात्मकता और नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि सभी जिम्मेदारी और सहयोग की भावना से कार्य करें। प्रति कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव हमारी परंपराओं को और सुदृढ़ करने का अहम अवसर है। इसे सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थापकों को अपने दायित्व पूर्ण संकल्प और समर्पण के साथ निभाने होंगे। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक में सदस्यों ने 28 फरवरी से दो मार्च तक होने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर अपने सुझाव देकर इसकी सफलता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों, संकाय सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया...