घाटशिला, जुलाई 23 -- पोटका । झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के अगुवाई में बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डा.अशोक कुमार तथा सहायक गोदाम प्रबंधक विशाल कुमार से मिला एवं तीन माह जून जुलाई अगस्त 2025 का का खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा किया। आपूर्ति पदाधिकारी ने झामुमो प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को जून,जुलाई,अगस्त ( 3 माह ) का चावल डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से भेजा जा चुका है। अगर कोई जविप्र दुकानदार लाभुकों को चावल नहीं बाँटता है तो इसकी शिकायत कार्डधारक आपूर्ति पदाधिकारी से सीधे कीजिए। एमो ने कहा आप निश्चित रहिए विभाग वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई करेंगा जो लाभुकों का राशन नहीं देंगे या कटौती करेंगे। सरकार का लक्ष्य किसी...