घाटशिला, अगस्त 1 -- पोटका। प्रखंड के नारदा पंचायत के ढेंगाम गांव के 130 कार्डधारकों को जन वितरण प्रणाली दुकानदार से तीन माह से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रखंड दिवस शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे एवं खाद्यान्न नहीं मिलने की जानकारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर को दिया। जानकारी मिलते ही झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड मुख्यालय पहुंचा एवं ग्रामीणों को जविप्र दुकानदार पवन सरदार के द्वारा खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत आपूर्ति पदाधिकारी डा.अशोक कुमार से करते हुए एक सप्ताह में खाद्यान्न देना सुनिश्चित करने की मांग रखा। सुधीर सोरेन ने कहा कि एमओ के अनुसार प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को जुन,जुलाई,अगस्त ( 3 माह ) का खाद्यान्न दुकानदारों को भेजा गया है। दुकानदार लाभुकों को चावल नहीं द...