आरा, जून 30 -- -माह का प्रथम मंगलवार जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनेगा आरा, हमारे संवाददाता। जिले में सभी जल संरचनाओं के कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल- जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर विद्या भवन सभागार में समीक्षा बैठक सोमवार को की गई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत विभागवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति एवं शेष योजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। साथ ही जल शक्ति अभियान: कैच द रेन के अंतर्गत एक अप्रैल 2025 से 31 मई 2026 तक सभी जल संरचनाओं से संबंधित कार्यों की दैनिक प्रविष्टि पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने पर बल दिया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित सभी संरचनाएं सुनि...