घाटशिला, जुलाई 30 -- पोटका। पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, सीओ निकिता बाला, बीपीआरओ डॉ मनोज कुमार सिन्हा,बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया फरजाना सुल्ताना व कार्तिक मुर्मू, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह, ग्रामप्रधान मो.असलम भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 के बाद इस पंचायत में एक भी गरीब को आवास नहीं मिला। केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास देना बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि सभी जरूरतमंदों को अबुआ आवास दिया जाएगा। इसके लिए दो लाख रुपए किस्तो...