औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद के धर्मशाला मोड़ पर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सुबह टहलने निकले लोग माथा टेकते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच चुनावी चर्चा भी जारी है। स्थानीय व्यवसायी पंकज कुमार वर्मा कहते हैं कि अभी तो सीटें ही फाइनल नहीं हैं तो प्रत्याशियों की बात कौन करेगा। यह तो हर चुनाव में होता आया है। अंतिम समय में पार्टियां टिकट की घोषणा करती हैं। सुशील कुमार रिंकू चुटकी लेते हुए कहते हैं कि सभी दलों की एक ही हालत है। सीटों का बंटवारा करने में जब इतनी मशक्कत है तो सरकार चलाने में क्या होगा। संजय कुमार कहते हैं कि सभी दल जनता की सेवा करना चाहते हैं और यही वजह है कि सीटों के बंटवारे में देरी हो रही है। इस पर जोर का ठहाका लगता है। संजय कुमार डब्लू कहते हैं कि सोमवार से यहां भी नामांकन शुरू हो जाएगा लेकिन अब तक ना तो प्रत्याशी का पता है...