लखनऊ, अक्टूबर 10 -- अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में होने वाले छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट पर डीएम विशाख जी., पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर, नगर आयुक्त कुमार गौरव, जेसीपी बब्लू कुमार, एलडीए व नगर निगम के अफसर मौजूद रहे। सभी अफसरों ने निरीक्षण किया। संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लक्ष्मण मेला समेत प्रशासन की ओर से चिह्नित सभी घाटों पर छठ पूजन के लिए सभी तैयारियां पूरी करवाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत ही संबंधित अधिकारी से मिलकर मामले की जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...