जहानाबाद, सितम्बर 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अभाविप एस.एस. कॉलेज इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से कॉलेज में अनुशासन, उपस्थिति और शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाने की मांगें शामिल थीं। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष नारायण जी ने किया। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि कॉलेज में संचालित प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज़ के सभी छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जाए। इससे न केवल विद्यार्थियों की नियमितता सुनिश्चित होगी बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि उपस्थिति को सख्ती से लागू किया जाए तो विद्यार्थी कॉलेज और कक्षाओं में अधिक समय देंगे, जिससे पढ़ाई का माहौल और बेहतर होगा। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि कॉलेज...