समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। जिले में दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। 20 अक्टूबर को दीपावली व काली पूजा पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान डीएम-एसपी के संयुक्त निर्देश से सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र की आतिशबाजी दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात को पर्व के दौरान आवागमन को सुचारू ढंग से चलने के लिए यातायात की सुचारु व्यवस्था करने को कहा गया है। बिजली कार्यपालक अभियंता को निर्वाध रूप से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बिजली के ढीले-ढाले तारों को कसवाने व जर्जर तारों को बदलवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन इस दौरान सदर अस्पताल क...