लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार प्रदूषण कम करने के लिए सभी चमड़ा केंद्रों में कामन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करेगी। यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। सरकार इस पर काम कर रही है। यह प्रावधान उत्तर प्रदेश फुटवेयर, लेदर, और नॉन लेदर क्षेत्र विकास नीति-2025 में किया गया है। सरकार ने इसे सोमवार से लागू कर दिया। इसमें इस सेक्टर में निवेश करने वाली विभिन्न निवेशक कंपनियों को कई तरह की रियायतें व वित्तीय प्रोत्साहन दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने नई नीति के संबंध में आयुक्त व निदेशक उद्योग को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि नीति में दिए गए कार्यों के अमल के लिए आवश्यकतानुसार नियोजन विभाग से परिव्यय ले लिया जाए और वित्त विभाग की सहमति से जरूरी धनराशि की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...