नवादा, फरवरी 24 -- वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक। वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 की नई बसावट में नल जल पाइप नहीं लगने से नल जल का पानी घरों तक पहुंचना समस्या बनी हुई है। सात निश्चय के तहत वार्ड के विभिन्न स्थानों पर नल जल नहीं लग सका और संकट बना हुआ है। जिन स्थानों पर सात निश्चय के तहत पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका, वहां रहने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खासकर गर्मी के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। जबकि वार्ड स्थित तालाब में गंदा पानी के जमा होने से पशुपालकों के समक्ष संकट बना है। वहीं विभिन्न स्थानों में नाली समेत लाइटिंग सड़क आदि की सुविधा सुविधा का अभाव है। वार्ड संख्या 18 में शेरपुर, पासी टोला, कोइरी टोला, कुम्भार टोली, शाहपुर मोड़ तथा कोल स्टोरेज के पीछे वाले भाग को मिला कर बनाया गया है। करीब 4000 की आबादी वाले ...