बोकारो, अगस्त 18 -- बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बोकारो जनरल अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीबी करुणामय से सोमवार को मिला। इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के नॉन एक्सक्यूटिव कर्मचारियों के लिए एसी वार्ड बनवाने, हेल्थ रिट्रीट सेंटर, नवीनीकृत इंटेंसिव बर्न यूनिट, न्यूरो सर्जिकल आईसीयू और जनरल वार्ड के शौचालय का नवीनीकरण आदि कार्यों के लिए बुके देकर उनका धन्यवाद किया। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीजीएच को आधुनिक स्तर का अस्पताल बनाने की दिशा में प्रबंधन के तरफ से उठाया गया बहुत ही सकारात्मक कदम है। बीड़ू के की ओर से 29 मई 2024 को बीजीएच में नॉन एक्सक्यूटिव कर्मचारियों के लिए एसी वार्ड बनाने, नए आधुनिक बेड लगवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उस समय के तत्कालीन संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिक...