गढ़वा, नवम्बर 15 -- डंडई, प्रतिनिधि। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी ग्राम संगठनों में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मद्देनजर ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में नया संकल्प लेने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम मे ग्राम संगठनों की बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ग्राम संगठनों में स्वास्थ्य, शिक्षा और जेंडर (लैंगिक समानता) विषयों पर सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान, झारखंड राज्य के पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियां और विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा कीया गया । चर्चा के दौरान प्रतिभागियों को राज्य की प्रगति से अवगत कराया गया। समूह, ग्राम संगठन और संकुल संगठन के माध्यम से आने वाले 25 वर्षों के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा किया गया।...