पटना, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश के बाद पंचायती राज्य विभाग ने सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को विशेष ग्राम सभा के आयोजन के लिए निर्देश जारी किया है। ग्राम सभाओं में तीन प्रमुख मुद्दों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के लिए कहा गया है। पहला मुद्दा नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग एवं संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़ा होगा। इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम-कुसुम और राज्य सरकार की अन्य सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी। दूसरा मुद्दा आवारा पशुओं के प्रबंधन पर केंद्रित रहेगा। गांवों में फसलों की बर्बादी की वजह बन रहे आवारा पशुओं के समाधान के लिए चराई व आश्रय स्थलों पर चर्चा होगी।...