मऊ, नवम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जन समस्याओं के ग्रामीण स्तर पर ही निस्तारण को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उप जिला अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं सरकारी योजनाओं के संचालन में अग्रणी विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने जनपद के समस्त ग्रामों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह में रोस्टर तैयार कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल में कार्यों के स्थलीय सत्यापन के साथ सरकारी योजनाओं से पात्रों को किया लाभान्वित किया जाएगा। इस चौपाल के दौरान राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य, श्रम, पूर्ति विभाग के साथ ही सरकारी योजनाओं का संचालन करने वाले समस्त विभागों की जन समस्याओं के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन का स...