मधुबनी, जनवरी 28 -- रहिका,निज संवाददाता। जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं सभी नगर पंचायत में खेल क्लब के गठन के सैद्धांतिक सहमति दी गई है ' इसी को लेकर के मधुबनी जिला के सभी 386 पंचायत एवं चार नगर पंचायत में खेल क्लब के लिए अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो चुका है ' इसका उद्देश्य खेलों में भागीदारी को सरल एवं सुलभ बनाना, प्रतिभा विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले खेल क्लबो के पंजीकरण एवं मान्यता दिलाना, खेल क्लबो के लिए बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाओं उपलब्ध कराना आदि प्रमुख है ' इसी उद्देश्य को लेकर क्लब के सभी सदस्यों का सुझाव प्राप्त करने के लिए शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के सभी पंचायतो के अध्यक्ष ,सचिव और कोषाध्यक्ष का एकदिवसीय बैठक डीएनपी 2 उच्च विद्यालय भराम विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ ...