बिजनौर, मई 6 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में फैमिली आई०डी० से संबंधित बैठक आयोजित हुई। सोमवार को डीएम जसजीत कौर ने बताया कि "फैमिली आई०डी०- एक परिवार एक पहचान" प्रदेश के अध्यासित सभस्त परिवारों को रोजगार का पर्याप्त अवसर प्रदान करने, लोक योजनाओं की पारदर्शिता एवं जन सामान्य के लिए संचालित योजनाओं का आच्छादन बढ़ाने के उद्देश्य से 'फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान योजना संचालित किये संकल्पना की गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का उदेश्य रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना, लोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा जन-सामान्य के लिए संचालित योजनाओं सेवाओ के शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश...