मुरादाबाद, मई 29 -- मुरादाबाद जागरूक समाज के तत्वावधान में ताड़ीखाना चौक स्थित शिव मंदिर कृष्णा आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य अखिलेश गुप्ता ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता सभी ग्रंथों का सार है। कलियुग में यही भवसागर से पार लगाने वाला है। इसमें स्वयं श्रीकृष्ण ने कहा कि मैं ही हरि हूं। मेरी शरण में आने वाले का मुक्ति का मार्ग प्रशस्त और मोक्ष का मार्ग खुल जाता है। गीता का एक-एक श्लोक कर्म का महत्व बताने और आत्म ज्ञान कराने वाला है। इनके श्रवण, स्मरण, नमन और आत्मसाद कर हम आगमन के चक्र से मुक्त हो मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य यजमान सुशील वर्मा रहे। व्यवस्था में अतुल जौहरी, ममता राजपूत, सविता शर्मा, रंजन कुमार, विरेंद्र कुमार, धनेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...