गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। जिले में सभी गोशालाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे। इससे गोवंशों की स्थिति, चारे की उपलब्धता और कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी पांडे ने बताया कि गोशालाओं में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे जिस निकाय के क्षेत्र में गोशाला है, उनके द्वारा ही लगाए जाने हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि गोशालाओं में रखे गए गोवंशों को समय पर चारा-पानी मिल रहा है या नहीं। वहीं, कर्मचारी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे हैं या नहीं। कैमरे 24 घंटे रिकॉर्डिंग की सुविधा से लैस होंगे और विभागीय अधिकारी किसी भी समय लाइव फीड देखकर स्थिति का आकलन कर सकेंगे। इसके अलावा किसी गोशाला में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित संस्था या जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई ह...