मऊ, अक्टूबर 19 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के बकवल स्थित देवाधिदेव महादेव मंदिर पर रविवार को श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में सुन्दरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया। सुन्दरकांड पाठ के दौरान समिति के प्रमुख चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। कहा कि हनुमान जी महाराज सभी गुणों के खान तथा अतुलित बल के पुंज हैं। उनके चरित्रों का वर्णन श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने मात्र से ही मनुष्य के जीवन में सुख शांति और समृद्धि होती है। श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार के प्रमुख अनमोल राय, राकेश यादव द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ के माध्यम से श्री हनुमान जी महाराज के चरित्र की गाथा सुनाया गया। सुनील चौबे, रिंकू मिश्र, मनीष कुमार, अनमोल राय, मनोज तिवारी पाठ किया। मंदिर के पुजारी ...