गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। क्षेत्र के ग्राम सभा मेदनीपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से गुरुवार की देर रात विशाल हिंदूवादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने किया। डा. प्रवीण तोगड़िया ने स्वयं को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान हिंदुत्व के लिए संघर्ष किया था। देश के प्रत्येक गांव में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता और प्राचीन ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने विश्व को शून्य, गणित, अंक प्रणाली और दूरबीन जैसे कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। अब राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो चुका है। उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन का ...