गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। जुलाई से सभी ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिले की 142 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाना है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की शिक्षा में एक अनूठा कदम होगा। लाइब्रेरी में छात्र इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई और अन्य गतिविधियां कर सकेंगे। वहीं, विभिन्न विषयों की किताबों को आसानी से पढ़ सकेंगे। जिला पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार द्ववेदी ने बताया कि शासन से योजना के लिए पंचायत विभाग को जल्द बजट मिलेगा। इसके बाद कार्य जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि हस पहल से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थीयों के साथ उन युवाओं को भी लाभ होगा, जिनकी पढ़ाई किसी कारण से छूट गई। लाइब्रेरी के सं...