गिरडीह, जुलाई 11 -- सभी गांवों को सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना का लाभ गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा कि सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब, झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य ग्राम से राज्य स्तर तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, ग्रामीण युवाओं को खेल से जोड़ना तथा विभाग द्वारा निर्देशित अन्य कार्यों का संपादन करना है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला खेल कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिले के सभी ग्रामों के सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का पंजीकरण सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत सुनिश्चित किया जा सके और सभी ग्राम इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 72 युवा क्लब पंजीकृत हैं तथा कई अन्य क्लबों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें ...