महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सदर क्षेत्र के चेहरी खास व सिंहपुर में टीकाकरण सत्र का डिप्टी सीएमओ/अधीक्षक डॉ. केपी सिंह, सीएम फेलो डॉ. दिव्या व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सूर्य प्रताप सिंह ने जायजा लिया। चेहरी खास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ड्यू लिस्ट अधूरी होने और रजिस्टर अपडेट न होने पर संबंधित आशा कार्यकत्री को अंतिम चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान चेहरी खास सत्र में एएनएम अनीता यादव व बिंदु द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। उसके बाद गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी। आशा कार्यकर्ता धनेश्वरी देवी की ड्यू लिस्ट में 17 तथा रंभा की सूची में 12 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य था। दोपहर 12:30 बजे तक कुल आठ बच्चों को टीका लगाया जा चुका था। सत्र में कुल पांच गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिनमें दो महिलाओं की दूसर...