दुमका, नवम्बर 10 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी विद्यालयों से जुड़े कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में आधार अपडेशन हेतु शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीडीओ एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि आधार अपडेशन का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो। स्मार्ट क्लास रूम की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी खराब स्मार्ट क्लास रूम को तत्काल दुरुस्त कराने का निदेश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 544 स्मार्ट क्लास रूम मौजूद हैं। इसी क्रम में उन्होंने आईसीटी लैब की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयो...